Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतालाब में तैरती मिलीं भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें

तालाब में तैरती मिलीं भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शनिवार को दोपहर बाद एक तालाब में अंग्रेजी शराब की दर्जनों बोतलें बरामद होनें से हड़कंप मच गया| आबकारी टीम नें मौके पर आकर तालाब से बोतलें निकलवाकर कब्जे में ले लीं| आबकारी जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी में आबकारी को सूचना मिली की एक तालाब में अंग्रेजी शराब की बोतलें पड़ी है| जिसके बाद आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता के शरद कुमार के साथ ही थाने के दारोगा रमाशंकर आदि मौके पर आ गये| उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शराब की बोतलें बरामद की| सूत्रों की मानें तो कुछ शराब थाना पुलिस भी ले गयी|तालाब से कुल 72 क्वार्टर, 17 हाफ व एक बोतल मिली है| मिली जानकारी के मुताबिक किसी कार सबार नें पुलिस को देखकर कार से शराब तालाब में फेंकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments