Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशनिवार से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

शनिवार से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  शनिवार से तीन दिनों के लिए बैंकों में अवकाश रहेंगे। अवकाश को देखते हुए बैंक से संबंधित काम आप आज ही निपटा लें। शनिवार से अवकाश होने के कारण बैंक एक दिसंबर को ही खुलेंगे। बीते दिन बैंक कर्मियों की हड़ताल के बाद शुक्रवार को बैंक खुले तो लोगों की कतार लग गई। दूसरी ओर एटीएम से भी पैसे निकालने वाले ग्राहकों की कतार लगी रही। लगन तेज होने और अवकाश को देखते हुए अधिक भीड़ है।बता दें कि 28 नवंबर को महीने का अंतिम शनिवार, 29 को रविवार और 30 को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश पड़ने से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। अब बैंक एक दिसंबर को खुलेंगे। इसलिए पैसे का लेन-देन और अन्य जरूरी कार्यों के लिए शुक्रवार को बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी।
बीते दिन विभिन्न बैंकों, एलआईसी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर थे| इससे अकेले जिससे तमाम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को बैंक खुले तो काम का दबाव ज्यादा था। लिहाजा बैंकों के काउंटरों पर कतार लंबी होती चली गई। दूसरी ओर एटीएम में भी पैसे निकालने के लिए गहमागहमी रही। कई एटीएम खाली रहे, जबकि जिन एटीएम में पैसे थे, वहां लाइन लगी थी। उपभोक्ताओं का कहना था कि शादी-विवाह का सीजन है। 29 और 30 को लगन तेज है। ऐसे में पैसे की जरूरत ज्यादा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments