Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकंकाल का पोस्टमार्टम, नाक पर चोट मारकर हुई थी हत्या

कंकाल का पोस्टमार्टम, नाक पर चोट मारकर हुई थी हत्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन मिले कंकाल का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| जिसमे हत्या किये जाने की पुष्टि हुई| पुलिस अब जाँच में जुट गयी है|
थाना क्षेत्र के सोतानाला में सोमवार को एक कंकाल पड़ा मिला था| जिसका पुलिस नें पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था| शव का पोस्टमार्टम डॉ० सोमेश अग्निहोत्री नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या किसी वजनदार चीज (ईंट) आदि से नाक पर चोट मारने से हुई थी| उसके बाद शव को सोतानाला में फेंका गया| कंकाल की नाक की हड्डी टूटी मिली|
थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नही आयी है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी| कंकाल किसका था उसकी शिनाख्त नही हो सकी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments