Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIME50 हजार की नकदी सहित जेबरात किये साफ

50 हजार की नकदी सहित जेबरात किये साफ

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) घर के कमरे से नकदी और जेबरात चोरी होंनें के बाद पीड़ित नें कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पपड़ी खुर्द निवासी माजिद खां ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने बताया कि उनके घर में लेंटर पड़ रहा था| जिससे सभी लोग छत पर थे| लेंटर पड़ने के बाद जब वह नीचे आये तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था|
माजिद खां नें आरोप लगाया कि उसके कमरे से 50 हजार की नकदी और जेबरात ग्राम नीबलपुर निवासी जितेन्द्र व उसके साथी नें चोरी किये है| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments