फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को फतेहगढ़ के अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निमार्ण विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई देखी से उनका पारा चढ़ गया| जिस पर उन्होंने कर्मियों की क्लास लगा दी| उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
निरीक्षण करने पंहुचे डीएम नें कार्यालय में वर्षों पुरानी फाइलों व अलमारियों का अम्बार लगा देखा तो उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| निरीक्षण के दौरान बेहद गंदगी और कबाड़ा भी उन्हें भरा मिला| जिसे देख उनका पारा चढ़ गया, उन्होने निष्प्रोज्य सामग्री को आगामी 15 दिनों के भीतर नीलाम करने और पुरानी फाइलों की बीडिंग कराने के साथ ही बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जेई मुख्यालय पर अपनी उपस्थित दर्ज कराने के पश्चात ही क्षेत्र में जाये|