फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बुधवार को कोरोना के 44 नये मामले सामने आये है| जिससे अब कुल कोरोना मरीजों की 1603 हो गयी है|
बुधवार शाम 4:30 तक जिले में 44 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होनें की पुष्टि जिला प्रशासन से हुई| मिली जानकारी के मुताबिक आठ मरीज कायमगंज, नवाबगंज दो, शहर क्षेत्र के कुचिया में एक, आवास विकास में एक, आईटीआई काली देवी मंदिर एक कोरोना संक्रमित मिले है| कुल मिलाकर जनपद में 44 नये मरीज और मिले है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि 44 नये मरीज मिले है| अब तक 27 की ,मौत हुई है| 1603 आंकड़ा हो गया है|