Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा के गहरे पानी में बीएएमएस का छात्र डूबा, तलाश जारी

गंगा के गहरे पानी में बीएएमएस का छात्र डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) गंगा नहाने गया बीएएमएस का छात्र अचानक डूब गया| जिसकी सूचना उसके साथी ने कालेज में दी| सूचना पर कालेज प्रशासन और पुलिस मौके पर आ गयी| छात्र की कई घंटे से तलाश की जा रही है|
जनपद लखीमपुर खीरी के बल्देव नगर निवासी 25 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र माधव सिंह थाना क्षेत्र के भोजपुर बघार मेडिकल कालेज से बीएएमएस फाइनल वर्ष का छात्र था| रविवार को सुबह छात्र गौरव भोजपुर घाट पर गंगा नहाने के लिए चला गया| अचानक गौरव गंगा में डूब गया| जिसकी सूचना उसके साथियों नें कालेज में दी| जिसके बाद कालेज के प्रधानाचार्य रंगनाथ मिश्रा के साथ ही प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह व भोजपुर मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये|
तत्काल गोताखोर बुलाकर गौरव की गहरे पानी में तलाश शुरू करायी गयी| लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नही चला है| तलाश जारी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments