फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के चलते नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को खुद एसपी सड़क पर उतरे। उन्होंने मुख्य मार्गों का दौरा किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का पाठ पढ़ाया|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जिला जेल चौराहे पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया| इसके साथ ही जिला जेल से नवदिया फतेहगढ़ मार्ग पर स्थित एक अस्पताल के बाहर भीड़ खड़ी देख एसपी नें अस्पताल प्रबधंक को चेतावनी दी|
वहीं फर्रुखाबाद नगर में भी मुख्य मार्गों पर फ्लेगमार्च कर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया| उन्होंने दुकानदारों के साथ ही खरीदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया। इसके साथ ही सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की अपील भी की। साफ कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।