फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर के लोगों को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी पालिका की होती है, लेकिन नगर पालिका शहर के लोगों को पानी मुहैया कराने जैसे बुनियादी सुविधा प्रदान करने में भी भीषण गर्मी में भी फेल साबित हो रही है। पालिका द्वारा लाखों के वजट से लगाये गये वाटर प्लांट बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है|
दरअसल नगर के विभिन्य जगहों पर नए वाटर कूलर लगाना तो दूर पूर्व में लगाए गए वाटर कूलरों का रखरखाव भी पालिका नहीं कर पा रही है। इसी के चलते शहर के अधिकांश वाटर कूलर खराब हो चुके है। वहीं जो वाटर कूलर सहीं है वह भी खराब होने के कगार पर पहुंच गए है। इसके चलते लोगों को स्वच्छ पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के माह में अधिकांश लोग गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पानी की चाहत रखते है। लेकिन उन्हें ठंडा पानी नसीब नही हो रहा है| वाटर कूलर लगने के बाद सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को हुआ तो जो दूर दराज से शहर में आते है या फिर जिनके घर पर फ्रिज नहीं है, लेकिन अब रखरखाव के अभाव के चलते शहर के अधिकांश वाटर कूलर दम तोड़ गए हैं।
नगर के इस्माइलगंजसानी जीआईसी के निकट, नीवाचुअत मन्दिर के निकट, लाल गेट 7 नम्बर नलकूप के निकट, कादरी गेट मार्ग पर गंगा नगर ट्यूबवेल वाली गली के निकट, बढ़पुर मन्दिर के निकट के साथ ही साथ खुद नगर पालिका कार्यालय परिसर में भी लगा वाटर कूलर केबल टीन के डिब्बे ही साबित हो रहे है| भीषण गर्मी में नागरिकों और राहगीरों को ठंडे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है| पालिका का ध्यान इस तरफ नही है| कुछ लाखों की लागत से फिल्टर शीतल जल देने के लिए लगे वाटर कूलर शीतल जल की बजाय खौलता जल दे रहे है। कुछ दिनों में ही लगी मशीनें बंद पड़ गई।