फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसान सेवा सहकारी समिति लि० कायमगंज के तत्कालीन सचिव कुंवर पाल सिंह के खिलाफ अपर जिला सहकारी अधिकारी की जाँच रिपोर्ट में लगभग 23 लाख गबन की पुष्टि हुई| लेकिन विभागीय अफसरों की अनुकंपा से अभी तक दोषी सचिव के खिलाफ एफआईआर नही करायी गयी|
कुंबर पाल 1 अप्रैल 2015 को समिति में सचिव के पद पर तैनात हुए थे| जिसके लगभग चार वर्ष बाद 6 नबम्वर 2018 को उन्हें गबन में दोषी मान कर निलंबित किया गया| जिसके बाद जाँच कर आरोप पत्र देनें के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार कटियार को जाँच अधिकारी नामित किया गया| जिन्होंने 20 जून 2019 को अपना आरोप पत्र 10 बिंदुओ का तैयार किया| जिसमे कुंबर पाल सिंह को 2338474.00 रूपये की वित्तीय अनियमिता व गबन का दोषी माना गया| आरोपी सचिव कुंबर पाल को एक सप्ताह के भीतर जबाब प्रस्तुत करने को भी कहा गया था| मामले को लगभग एक वर्ष का समय गुजर गया| लेकिन विभागीय अधिकारीयों की कृपा से कुंबर पाल पर अभी तक कानूनी शिंकजा नही कस सका है|
जिला सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक जगदीश चन्द्र नें जेएनआई को बताया कि उन्होंने सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश किये थे| जिसका नोटिस कुंबर पाल को गया था| कुंबर पाल ने गबन की धनराशि वापस करने का भरोसा दिया था| यदि वह राशि वापस नही करेंगे तो जल्द मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|
जिले के प्रभारी व सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के निजी सचिव जेपी वर्मा नें बताया कि वह इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारी को जल्द निर्देश देंगे|
इसे भी पढ़े- खबर का असर: रिटायर्ड सचिव के खिलाफ एक सप्ताह में कार्यवाही के कड़े निर्देश