Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedहर कदम पर लगा है हैण्ड पम्प फिर भी हलख तर को...

हर कदम पर लगा है हैण्ड पम्प फिर भी हलख तर को पानी नहीं

फर्रुखाबाद: लापरवाही का आलम देखिये जनपद मुख्यालय के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत बरगदिया घाट में आपको हर कदम कदम पर सरकारी इंडिया मार्का हेंडपम्प लगा दिखेगा लेकिन अगर आप सोचें की इसके पानी से गला तर कर लें तो यह आपके के लिए कतई संभव न होगा| आप हेंडपंप का हत्था पकड़कर चलाते रह जाएँगे लेकिन उससे एक बूंद पानी आने वाला नहीं|

नगर पालिका व जल निगम द्वारा पूरे शहर भर में सैकड़ों की तादाद में हेंडपंप लगवा दिए गए हैं लेकिन उनके रख रखाव व मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण उनमें खड़े खड़े जंग आने लगी है| लापरवाही का यह सिलसिला लोगों की शिकायत करने के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है|

बरगदिया घाट में रहने वाले मनोज, कुलदीप, धर्मेन्द्र, नन्हीं व छोटेलाल ने बताया कि यहाँ पर हर १० – २० कदम पर एक इंडिया मार्का हेंडपंप लगा है लेकिन उनमें से अधिकतर ख़राब हैं और जो एक – दो हेंडपंप पानी दे रहे हैं उनका पानी इतना खारा है कि उसे घरेलू उपयोग में नहीं लाया जा सकता, कुछ हेंडपंप जो अच्छा पानी देते हैं उन पर दबंग लोगों ने कब्ज़ा करके अपने समर सेविल का संयोजन कर लिया है और हम लोगों को पानी नहीं लेने देते|

उन्होंने बताया कि हम लोगों ने ख़राब हेंडपम्पों को सही करवाने के लिए नगर पालिका व जल निगम में कई बार शिकायत कि है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती| हम लोग गंगा के किनारे रहते हैं फिर भी बूँद बूँद पानी को तरस रहे हैं| कुलदीप ने बताया कि यहाँ पर पानी कि पाइप लाइन भी पड़ी है किन्तु दो नलकूप ख़राब हो जाने से यह पता ही नहीं चल पाता कि पानी कब आया कब चला गया?

गर्मियों का मौसम नजदीक आ जाने के कारण पानी की यह किल्लत हम लोगों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments