Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोबाइल दुकान में तोड़फोड़ कर फायरिंग

मोबाइल दुकान में तोड़फोड़ कर फायरिंग

फर्रुखाबाद: मोबाइल की दुकान में दबंगों नें तोड़फोड़ कर दबंगों ने फायरिंग कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला खैरबंद निवासी निवासी रजनेश शाक्य पुत्र बेंचेलाल शाक्य की शहर कोतवाली क्षेत्र के  रेलवे क्रासिंग के निकट मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है| बुधवार दोपहर बाद रजनेश के साथ गाँव का ही शोभित बैठा था| पुलिस को दी गयी तहरीर में रजनेश का आरोप है कि आधा दर्जन बाइकों पर सबार होकर एक दर्जन लोग आये और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| सभी नें जैसे  तैसे अपनी जान बचायी|
इसके बाद आरोपियों ने दुकान का काउन्टर में तोड़फोड़ कर रिपेयरिंग के लिए आये मोबाइल लूट लिए और दोबारा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव सिंह आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद नें बताया कि फायरिंग की घटना संदिग्ध है| मारपीट और तोड़फोड़ हुई है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments