Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना वायरस से बचाव को किया हबन-पूजन

कोरोना वायरस से बचाव को किया हबन-पूजन

फर्रुखाबाद: पूरे विश्व में चर्चा का विषय बने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हबन पूजन कर आहुति दे देश की जनता को स्वास्थ्य रखने की प्रार्थना की गयी|
नगर के रेलवे रोड स्थित सालिगराम जगन्नाथ सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय (सावित्री पाठशाला) पर कोरोना वायरस से बचाव को हबन का आयोजन किया गया| हबन पूजन को  महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश चन्द्र पांडेय और अन्य आचार्यों नें विधिवत सम्पन्न कराया| जिसमे कोरोना वायरस और नागरिक संसोधन बिल के बाद भड़की हिंसा को शांत करने के लिए प्रार्थना की गयी|
प्राचार्य अखिलेश पाण्डेय नें बताया कि बीते 50 वर्षों से हम हबन, पूजन, यज्ञ आदि क्रियायें नही कर रहे| कोरोना से डरने की जरूरत नही| वह हमे बता रहा है कि अब फिर से हबन आदि करोना| आचार्य अमित द्विवेदी, अवधेश मिश्रा, हिन्दू महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, डॉ० दिव्या शुक्ला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments