Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुलाबी शौचालय देख लाल हुए नोडल अधिकारी

गुलाबी शौचालय देख लाल हुए नोडल अधिकारी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिले के नोडल अधिकारी नें चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया और विकास कार्यों की हकीकत परखी| इस दौरान गाँव में पीएम आवास के शौचालय गुलाबी रंग का देख वह भड़क गये उन्होंने प्रधान की क्लास लगाकर सीडीओ से जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये|
विकास खंड के ग्राम कादरदादपुर सराय में नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया व एसपी डॉ० अनिल मिश्रा के साथ प्रथम चरण में चयनित प्राथमिक विद्यालय का उदघाट्न व जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से हकीकत को परखा|  उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री आवास व शौचालयों का निरीक्षण किया। शौचालयों की लंबाई व चौड़ाई अमानक होने व शौचालय का रंग गुलाबी कर देने पर ग्राम प्रधान जोगराज की कड़ी फटकार लगा दी और सीडीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये| नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, विद्युत, संपर्क मार्ग सहित अन्य संचालित योजनाओं की ग्रामीणों से पूछताछ की। बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी करने पर जेई ने बताया कि गांव में 300 कनेक्शन हैं। आबादी के अनुसार कनेक्शन की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त की|
ग्रामीणों के द्वारा राशन कम देने की शिकायत पर कोटेदार चंद्रपाल कि क्लास लगा दी| ग्राम प्रधान के खाते में पड़े बारह लाख सत्ताईस हजार रुपए व मनरेगा के कार्यों के बारे में जानकारी ली तो प्रधान जोगराज सिंह व सचिव शिवसिंह प्रजापति संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे सके। जिसके बारे में बीडीओ को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया और दोषी पाए जाने वाले प्रधान और सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश डीएम ने दिये| नोडल अधिकारी नें अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की।
बीटीसी की फुलफार्म नही बता सके गुरु जी
नोडल अधिकारी ने अंग्रेजी शिक्षक से बीटीसी की फुलफार्म पता की| लेकिन गुरु जी नही बता सके|
जिला पंचायत राज अधिकारी अमित कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला, श्रीप्रकाश उपाध्याय खंड विकास अधिकारी, सचिव शिवसिंह प्रजापति, ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments