Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में इज्जत घर होता तो बच सकती थी नाबालिक की अस्मत!

घर में इज्जत घर होता तो बच सकती थी नाबालिक की अस्मत!

फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा और उनकी इज्जत बचाने के लिए घर में इज्जत घर बनबाने के लिए अरबों का वजट पानी की तरह वहा रही है| लेकिन यंहा ग्रामीण क्षेत्रों में हकीकत कुछ और ही है| आये दिन मीडिया में सुर्खियाँ बनने वाली खबरों में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा भी जाता है की खेत में शौच गयी बालिका या महिला के साथ दुष्कर्म या छेडछाड़| इसके बाद भी किसी जिम्मेदार नें आज तक किसी भी इस तरह के मामले में यह जानने की कोशिश नही की आखिर जिसके साथ घटना हुई उसके घर में इज्जत घर क्यों नही बना????
बीते दिन थाना अमृतपुर क्षेत्र के एक गाँव निवासी नाबालिक बालिका उस समय एक ग्रामीण के हबस का शिकार हो गयी| जिस समय बीते दिन सुबह आठ बजे खेत में शौच गयी थी| आरोपी नें बालिका को हबस का शिकार बना लिया| सोमवार को पुलिस नें आरोपी यशवीर पुत्र महाराज  को दबोच लिया| उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया| सीओ अमृतपुर राजवीर ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| सीओ नें अपराधिक मामले की जाँच की| लेकिन इस बात की जाँच कौन करेगा की आखिर पीड़िता को शौचालय क्यों नही मिला| बड़ा सबाल यह ही कि यदि उसके घर में शौचालय होता तो उसकी अस्मत बच सकती थी|
क्या कहते है जिम्मेदार 
ग्राम प्रधान नें बताया कि पीड़ित परिवार के पास आधार कार्ड ना होनें से उसे आज तक शौचालय नही मिल सका| एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र सिंह नें बताया कि मामले की जाँच कराकर कार्यवाई अमल में लायी जायेगी| 

 

 

 

 

 

नाबालिक लड़की से जबरिया दुष्कर्म करने में यदुवीर पुत्र महाराज के खिलाफ थाना अमृत में धारा 376 के तहत कार्यवाही की गई वहीं पर सी ओ राजवीर गॉड ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया पीड़िता को साथ ले जाकर सरसों के खेत में जांच की जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि मुझे ₹200 दिखा कर 50 मीटर लगभग घसीट कर सरसों में ले गया मेरी बहन उपासना मेरे साथी जब उसने नग्न अवस्था में मुझे देखा तभी चीख पुकार कर घर भागी मां रोती बिलखती हुई सरसों के खेत में पहुंची वहीं पर लड़की चांदनी बाहर खेत में पड़ी मिली इसकी जांच करने थाना पुलिस पहुंची सीओ राजवीर गौर इंचार्ज थाना अध्यक्ष चमन सिंह एसआई क्षमा सिंह नितिन पेशकार सीओ विनोद कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया 64 के बयान वाह डॉक्टरी कराई जाएगी डीएनए टेस्ट के लिए आगरा लेब के लिए कपड़े भेजे जाएंगे पीड़िता को यदुवीर अपने चाचा के खेत में घसीट कर ले गया| उसके साथ दुष्कर्म किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments