*डीएम को देख कर भागे कर्मचारी
*तीन राइस मिले सील, जांच कल
फर्रुखाबाद, गरीबो के राशन पर डाका डालने का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है। जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने बुधवार को राजेपुर स्थित विपणन गोदान पहुंचे तो वहां पर मौजूद सहायक रामबाबू दुवे डीएम को देख कर भाग खड़ा हुआ। डीएम के आदेश पर हुई जांच में लगभग डेढ हजार बोरी राशन गायब मिला। अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपने का दावा किया है।
जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल बुधवार को राजेपुर के दौरे पर थे। उनकी नजर विपणन गोदाम पर पड़ी तो उन्होंने अचानक वाहन रुकवा दिया। डीएम की कार रुकते देख गोदाम पर मौजूद सहायक रामबाबू दुबे भाग खड़ा हुआ। सुरक्षा कर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा। डीएम ने उससे स्टाक रजिस्टर मांगा तो उसने अनभिज्ञता प्रकट कर दी। जिलाधिकारी ने वहीं से अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच करने के निर्देश दिये और अपने अर्दली रतीराम को अधिकारियों के पहुंचने तक वहीं मौजूद रहने के निर्देश दिये। डीएम के आदेश पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सीपी उपाध्याय व उपजिलाधिकारी अमृतपुर, तहसीलदार अमृतपुर, जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक ने पहुंच कर गोदाम का सत्यापन किया।
अधिकारियों ने गोदाम के लिपिक महेशचंद्र शुक्ला को बुलवाय और गोदाम के स्टाक की जांच शुरू की कई बार की गिनती के बाद आखिर 972 बोरा चावल और 366 बोरा गेंहूं कम पाया गया। इतनी बड़ी संख्या में स्टाक में गड़बड़ी को देखकर अधिकारियों ने आस पास की तीन राइस मिलों को भी सील कर दिया है। प्रशासन को आशंका है कि यह चावल राइस मिलों को बेच दिया गया होगा।
श्री उपाध्याय ने बताया कि जांच रिपोर्ट के साथ ही दोनो कर्मचारियों रामबाबू दुबे व महेश चंद्र शुक्ला को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पास ही स्थित मूल चंद्र, सुशील बर्मा और शिवराज की राइस मिलों को सील कर दिया गया है। इनका सत्यापन गुरुवार को किया जायेगा।