फर्रुखाबाद: (राजेपुर) सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया| जिसमे बताया गया की आज के युग में कम्प्यूटर आदमी के जीवन में कितना महत्वपूर्ण है|
कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग छात्र में प्रथम पुरस्कार भानु प्रताप, द्वितीय पुरस्कार सौरभ विश्वास को दिया गया । सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार खुशबू तथा द्वितीय पुरस्कार कल्पना को दिया गया । इसी प्रकार जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभिषेक वर्मा तथा द्वितीय पुरस्कार शाहनवाज अली को दिया गया तथा बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार पूजा देवी को तथा द्वितीय पुरस्कार रेशमी कुशवाहा को दिया गया।
कार्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में वैभव तिवारी, धनंजय, अरशद अली, शोभा यादव, आनंद , रामजीत, स्वाति का अभय तालिब को प्रमाण पत्र दिए गए। विधायक ने बच्चों को बताया की सरकार निरंतर बच्चों के व्यावसायिक शिक्षा के बारे में निरंतर प्रयत्नशील है तथा कौशल विकास संबंधी कई कोर्सों का संचालन कर रही है| ताकि देश का युवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके अच्छा रोजगार प्राप्त करें एवं राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें।
एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बच्चों को सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने विचार व्यक्त किये| प्रबंधक विवेक सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष कुमारी, प्रबंधक योगेंद्र सिंह, अभय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
एशियन ने छात्र-छात्राओं को बांटे पुरस्कार
RELATED ARTICLES