फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को रविवार की दोपहर बाद हुयी बारिश ने भरपूर राहत दी। बारिश के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट ने लोगों को सहमा दिया। गरज के साथ हुयी तेज बारिश के कारण शहर में एक बार फिर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
गर्मी से लोगों को भले ही राहत मिली हो लेकिन बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया है। शहर के प्रमुख सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। बारिश ने शहर की सूरत पूरी तरह बिगाड़ दी।
शहर के तलैया मोहल्ला, मदारबाडी, नरकसा, लाल दरवाजा मुख्य मार्ग, नितगंजा आदि मोहल्लों में लोग घुटने भर पानी में सड़क पार कर रहे थे। आलम यह था कि दो पहिया वाहन भी मुश्किल से निकल सके। रविवार का दिन होने के कारण बाजारों में पानी जमा होने के चलते रविवार बाजार में व्यवसायिक कार्य भी पूरी तरह प्रभावित रहा।
बारिश ने दी गर्मी से राहत, शहर हुआ पानी-पानी
RELATED ARTICLES