फर्रुखाबाद: बीती रात घर जा रहे चिकित्सक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने विधायक के करीबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लेंन निवासी चिकित्सक हिमांशु पाण्डेय पुत्र डॉ० नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह राजपूत कैंट से खाना खाकर घर लौट रहा था| उसी समय सेन्ट्रल स्कूल के सामने खड़े शरद राठौर उर्फ़ मोनू निवासी आवास विकास मूल निवासी गैसिंगपुर ने दो अज्ञात साथियों के साथ जान लेवा हमला कर दिया| चिकित्सक ने विवाद का कारण योगी और मोदी को गाली देनें से मना करना बताया गया|
पुलिस ने धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जाँच उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह को दी गयी है|
चिकित्सक को पीटने में विधायक के करीबी पर केस
RELATED ARTICLES