समाजवादी पार्टी की फर्रुखाबाद इकाई ने भी बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आन्दोलन में समाजवादियों ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है| दिन रात लगकर भी पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग सपाइयों को पकड़ने में नाकाम रहा और सपाई कलेक्ट्रेट तक पहुचने में कई बार सफल भी रहे| दूसरे दिन राशिद जमाल सिद्दकी, जमालुदीन सिद्दकी, चन्नू यादव, सुनील राठौर, रणजीत चक सहित सैकड़ों सपाई तोड़े गए| पेश है कैमरे की नजर से गिरफ़्तारी और झड़पो की तस्वीरे-