Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सबार की मौत

हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) दवा लेने जा रहे बाइक सबार को हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी|जिससे बाइक सबार जख्मी हो गया| उपचार के लिए सैफई ले जाते समय उसकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
जनपद शाहजंहापुर के थाना अल्लागंज नौगवा निवासी धर्मपाल पुत्र लाल बहादुर अपनी दवा लेने के लिए फर्रुखाबाद आ रहे थे | थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित जैनापुर के निकट तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार को टक्कर मार दी| जिससे धर्मपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया| हालत गंभीर होनें पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया|लेकिन रास्ते में धर्मपाल की मौत हो गयी|परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| मृतक की पत्नी मनोरमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
राजेपुर पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया| दरोगा संदीप कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नही आयी है| तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments