Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाता-पिता, गुरू, मंत्र और परमात्मा का परीक्षण ना करें

माता-पिता, गुरू, मंत्र और परमात्मा का परीक्षण ना करें

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) श्री रघुनाथ कथा के दूसरे दिन कथा में शिव जी के विवाह प्रसंग का मनोहारी वर्णन किया गया| जिसका श्रोताओं ने सच्चे मन से श्रवण किया|
विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सहसपुर मे डॉ0 अनुपम दुबे के संयोजन (यजमान) में करायी जा रही श्री रघुनाथ कथा में कथा व्यास सन्त प्रेमभूषण महाराज ने कथा के दूसरे दिन भगवान शिव के विवाद का मनोहारी वर्णन किया| सती के पिता के यंहा शरीर त्यागने और पार्वती के साथ भगवान शिव  के विवाह प्रसंग की गंगा में श्रोताओं ने गोते लगाये|
प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि किसी को भी माता-पिता, गुरू, मंत्र और परमात्मा का परीक्षण कभी नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा समझाना भी उसी को चाहिये जो समझना चाहता हूो। कथा में शिव विवाह का प्रसंग मनोहारि ढ़ंग से सुन भक्तजन भाव विभोर होकर जयकारा लगाने लगे |मुख्य यजमान डा० अनुपम दुवे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। राम कथा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, हरदोई के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कथा के बाद प्रधान श्रीमती कुसुमलता दुवे, मीनाक्षी दुवे, ब्लाक प्रमुख अमित दुवे ‘बब्बन’ परिवार के साथ आरती उतारी। भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, गोपाल दुवे, आशीष पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, ओपी सक्सेना, संजू दीक्षित, अवधेश दुवे आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments