Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिन्नर बनाने के लिए युवक का गुप्तांग काटा,पुलिस ने तीन को उठाया

किन्नर बनाने के लिए युवक का गुप्तांग काटा,पुलिस ने तीन को उठाया

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) एक युवक का लिंग काटकर उसे किन्नर बनाने के आरोप में पुलिस ने दो किन्नरों सहित तीन को उठा लिया| उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है|
जनपद शाहजंहापुर के थाना कांठ क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक को किन्नर बनाने के चलते उसको बंधक बनाकर उसका लिंग काटने का आरोप लगा है| युवक के पिता ने थाना कांठ में बीते 9 मई को मुकदमा दर्ज कराया था| बीते दिन बंधक बनाया गया युवक किसी तरफ थाने जा पंहुचा|  जिसके बाद थाना कांठ पुलिस ने सोमबार को राजेपुर क्षेत्र में दबिश दी| पुलिस नें मामले में आरोपी दो किन्नरों सहित तीन को दबोच लिया और अपने साथ ले गयी |कांठ थानें के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने जेएनआई को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments