Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे के किनारे खेत में पड़ी मिली अज्ञात अधेड़ की लाश

हाई-वे के किनारे खेत में पड़ी मिली अज्ञात अधेड़ की लाश

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सड़क किनारे गेंहू के खेत में एक अधेड़ की लाश पड़ी मिली| पुलिस को शक है कि उसने जहर खाया है| लेकिन उसकी शिनाख्त नही की जा सकी|
थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम उजरामऊ में रामनिवास पुत्र जग्गी के गेंहू के खेत में ग्रामीणों को एक 45 वर्षीय अधेड़ की लाश पड़ी मिली|मृतक खाकी लोअर, चेक की शर्ट पहने था| उनके पास एक फर्रुखाबाद से शाहजंहापुर की टिकट मिली| पास में ही एक बैग मिला जिस पर पोवायाँ शाहजहाँपुर लिखा था|
ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को दी| वह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये |उन्होंने जाँच पड़ताल की| शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कोई पता ना चलने पर उसे लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी शिनाख्त नही हुई है|शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है|मृतक के जहर खाने का शक है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments