Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबारात आने से पहले ही आग लगने से मच गया कोहराम

बारात आने से पहले ही आग लगने से मच गया कोहराम

फर्रुखाबाद: आज बारात आने से पहले ही घर में आग लग जाने से कोहराम मच गया| आग बुझाने में ३ रिश्तेदार झुलस गए|

शहर कोतवाली के मोहल्ला सलावत खान निवासी सन्नू सक्सेना की पुत्री साधना की आज ही थाना मेरापुर के ग्राम अचरा से बारात आनी है| गरीब सन्नू के घर में गैस के सिलेंडर पर सायं खाना बन रहा था| सायं ५ बजे गैस लीकेज होने से छप्पर में आग लग गई| देखते ही देखते छप्पर जल गया तथा आग कमरे के अंदर भी पहुँच गई जहां घरेलू सामान भरा था|

आग को देखकर वहाँ मौजूद परिजाओं व रिश्तेदारों में भगदड़ मच गई| रिश्तेदारों ने ड्रम में भरे पानी को डालकर आग को बुझाया| आग से हजारों रुपये कीमती घरेलू सामान के साथ ही दहेज का भी सामान जल गया तथा खाना खराब हो गया| रही सही कसर आग को बुझाने में पूरी हो गई| नुकशान को देखकर साधना के अलावा परिवार की महिलायें बिलखने लगीं|

आग से साधना के मौसा ओमकार व रिश्तेदार ओमवीर कल्लू झुलस गए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments