Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमतदान के दूसरे चरण से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद

मतदान के दूसरे चरण से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद

बुलंदशहर:दूसरे चरण के चुनाव से ठीक दो दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त की है। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के चुनाव को प्रभावित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाना था। एसएसपी एन कोलांचि के मुताबिक 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब समेत 1.5 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किया गया हैं।
इससे पहले रविवार को भी बुलंदशहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मतदाताओं को परोसने के लिए लाई जा रही 52 लाख रुपये की शराब बरामद कर 2 माफियाओं को गिरफ्तार किया। शराब डंपर में लकड़ियों के नीचे छुपा कर लाई जा रही थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों पुलिस वांछित और वाहनों की तलाशी के लिए चेकिंग अभियान चला रही है।
दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें उत्तर प्रदेश की आठ, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और ओडिशाअसम एवं बिहार की पांच-पांच सीटें शामिल हैं। कर्नाटक की 14 और महाराष्ट्रकी 10 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण में आठ सीटों पर हेमा मालिनी, राज बब्बर व एसपी सिंह बघेल समेत कई दिग्गज मैदान में हैं। हालांकि दूसरे चरण के अंतिम दिन चुनाव आयोग के प्रतिबंध के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बसपासुप्रीमो मायावती चुनावी सभाएं नहीं कर सकेंगे।
दूसरे चरण की लोकसभा सीटों में नगीनाअमरोहाबुलंदशहरअलीगढ़हाथरस , मथुराफतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किसमत आजमा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments