Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS24 घंटे बाद अग्निपीड़ितों के हाल जानने पंहुचे एसडीएम

24 घंटे बाद अग्निपीड़ितों के हाल जानने पंहुचे एसडीएम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)बीते दिन चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के चलते आठ झोपड़ी जलकर राख हो गयीं थी| जिनका हाल जानने एसडीएम पंहुचे और उन्हें प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया|
थाना क्षेत्र के गांव अलापुर भटौली में बीते दिन चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के चलते आठ ग्रामीणों के आवास व कई मबेशी जल गये थे| जिसमे लाखों की क्षति हुई थी|जिसके बाद घटना के 24 घंटे के बाद एसडीएम बसंत कुमार गुप्ता अग्नि पीड़ितों से मिले और तहसीलदार राजू गुप्ता नायव तहसीलदार भानु प्रताप कानूनगो हरि किशोर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा को निर्देश किये की प्रति परिवार को 10 किलो चावल उपलब्ध कराया जाये| इसके साथ ही त्रिपाल की व्यवस्था ना होने से एडीओ पंचायत अजीत पाठक को फटकार लगा दी|शिवरतन पुत्र तोले मनोज पुत्र राम तीरथ सुनील ,दीपू, अनिल ,सुधीर ,पुत्र गण जदूनाथ रामा देवी आदि पीडितों को जल्द आवश्यक मदद देनें का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments