Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोशल मीडिया पर उतर रहे नेताओ के कपडे, किसे किसे और कैसे...

सोशल मीडिया पर उतर रहे नेताओ के कपडे, किसे किसे और कैसे कैसे साधेंगे नेता?

फर्रुखाबाद: गया वो दौर जब वोटो की ठेकेदारी चलती थी| नेताओ के पास निष्टावान कार्यकर्ता और समर्थक होते थे| जो जो नेता बोता रहा जनता उसे देखती रही| अब बारी जनता की है| फर्रुखाबाद जनपद में तीन प्रमुख नेताओ के बीच जोर आजमाइश होगी और दो तीन अन्य प्रत्याशी इन तीनो का खेल बिगाड़ेंगे ऐसा ज्यादातर लोगो का मानना होगा| मगर शायद ऐसा होगा नहीं|सोशल मीडिया पर नेताओ के लिए छोड़े जा रहे व्यंग बाण अगर आपने नहीं पढ़े तो बेकार है| न अख़बार में मिलेगे और समाचार में मिलेंगे ऐसे ऐसे शब्द बाण जिन्हें पढ़कर समर्थक का कलेजा छलनी छलनी हो रहा है तो विरोधी के कलेजे में ठंडक पहुच रही है| मायाजाल की आपाधापी में प्रत्याशी के लिए सबसे मुश्किल ये भेद कर पाना है कि कौन दिल से समर्थक है तो कौन समर्थक के चोले में विरोधी का खबरी| पक्की खबर ये है कि तीनो प्रमुख प्रत्याशियो ने एक दूसरे खेमे की खबर के लिए खबरी खरीदे है|
इधर तीनो प्रमुख लडाको के लिए खूब सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है| 25 दिन के व्हाट्सएप्प के चुटकलों और विडियो को किनारे लगाइये और ट्विटर और फेसबुक का मजा लीजिये| इतने लजीज और चटकारे दार व्यंग बाण पढ़कर दिल को तसल्ली जरुर आएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments