पीएम मोदी की फिल्म पर रोंक लगाये चुनाव आयोग

CRIME FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर विवाद थमने का  नाम नहीं ले रहा है| जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट तक मामला पंहुच गया है| वही जिले से भी फिल्म पर रोंक लगाने की मांग चुनाव आयोग से की गयी है|
फतेहगढ़ के गोला कोहना निवासी पंकज प्रकाश ने मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली के पास पत्र भेजकर नमो टीवी व मोदी की रिलीज हॉप रही फिल्म पर रोंक लगाने की मांग की है| पत्र में लिखा है की जब 1984 में अमिताभ बच्चन चुनाव लड़े थे तो उनकी सभी फिल्मो के प्रसारण पर रोंक लगा दी गयी थी| तो 11 अप्रैल को मोदी की रिलीज हो रही फिल्म पर रोंक लगे|