Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाबालिक छात्र को पुलिस ने बनाया मिनी गुंडा

नाबालिक छात्र को पुलिस ने बनाया मिनी गुंडा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)लोक सभा चुनाव में अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश शासन से जारी है| लेकिन यंहा पुलिस ने कक्षाा 11 के छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर दी| जो चर्चा का विषय बना हुआ है|
थाना क्षेत्र के गांव रुखइया खालिक दादपुर निवासी 16 वर्षीय  कक्षा 11 का छात्र जो डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज में पड़ता है|मेरापुर थाना क्षेत्र में अचरा चौकी इन्चार्ज भानू प्रकाश के द्वारा छात्र के ऊपर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई|इसके बाद  नाबालिग छात्र के घर दो बार पुलिस पहुंची|नाबालिग छात्र का भाई श्याम बाबू उर्फ उदय वीर पुत्र राजवीर शर्मा के खिलाफ भी मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments