Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें

मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें

फर्रूखाबाद:परिषदीय विद्यालयों के परीक्षाफल घोषित होने की तिथि पर कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ में बच्चों का परीक्षाफल घोषित करने के उपरांत विशेष प्रशिक्षण केंद्र के समापन अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक  राजाराम को पुष्पमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
इसके बाद 29 अप्रैल को मतदान दिवस को जागरूकता दिवस के रूप में मनाने के लिए उपस्थित अभिभावकों ,बच्चों शिक्षकों,शिक्षामित्रों ,रसोइयों को प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करे|प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया इस बार ए ग्रेड ,बी ग्रेड, सी ग्रेड डी,ग्रेड तथा इ ग्रेड में बच्चों का परीक्षा फल घोषित किया है|विधालय में 126 बच्चे उत्तीर्ण हुए । परीक्षाफल तथा पुरस्कार मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे ।
इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष हरिनंदन ,महेंद्र सिंह ,मिथिलेश कुमारी, अजय कुमारी ,सीमा ,सुधीर कुमार तथा फरजाना अंजुम, नेहा मिश्रा किरण अग्निहोत्री आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । समापन अवसर पर बच्चों को मध्यान भोजन कराया गया बिस्कुट पैकेट का वितरण किया गया तथा प्रेमलता राधव कार्तिक को निशुल्क चश्में दिये गये ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments