बीएसएनएल ने शुरू की 4 जी सेवा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:टेलीकॉम सेक्टर में एक समय ऐसा था जब बीएसएनएल की दिग्गज कंपनी हुआ करती थी। धीरे-धीरे निजी कंपनियों का दबदबा बढ़ता गया और बीएसएनएल की सेवा सिमट कर रह गई। लेकिन एक बार फिर बीएसएनएल में जान फूंकना की कोशिश हो रही है।
से ही सही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने जिले में 4जी सेवाओं की शुरुआत की। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबन्धक दूर संचार आरसी राय ने सेवा की शुरुआत की| उन्होंने बताया कि 4जी सेवा के तहत तेज गति की डेटा स्पीड मिलेगा, जिससे प्रयोगकर्ताओं का अनुभव बेहतर होगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन इंडिया 4जी सेवा काफी पहले से दे रहे हैं।रिलायंस जियो केवल 4जी सेवा ही प्रदान करता है। ग्रामीण और फीचर फोन यूजर्स तक पहुंचने के लिए जियो ने सस्ते 4जी फीचर फोन का भी विकल्प मुहैया कराया है। ऐसे में देखना होगा कि देर से शुरू हुई बीएसएनएल की ये सेवा कितनी सफल होती है। इस दौरान मुख्य महाप्रबन्धक ने सौर उर्जा संयंत्र का सभी शुभारम्भ किया गया|
बीएसएनएल के महाप्रबन्धक रमेश प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ताओं को  को अपनी 3 जी सिम,फोटो,आई डी एवं पते के प्रमाण के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर जमा करना होगा| उसके बाद 4 जी तकनीक पर आधारित सिम उसी नम्बर पर मुफ्त जारी कर दिया जायेगा| 4 जी सेवा शुरू होते ही बीएसएनएल में सिम 4 जी कराने के लिए भीड़ लग गयी|