Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएस ने सेन्ट्रल जेल में खंगाले बद्दो के साथियों के रिकार्ड

एटीएस ने सेन्ट्रल जेल में खंगाले बद्दो के साथियों के रिकार्ड

फर्रुखाबाद: बीते दिन सेन्ट्रल जेल से गाजियाबाद तारीख पर गये शातिर अपराधी बदन सिंह बद्दो के फरार हो जाने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय है| जिसके चलते एटीएस ने सेन्ट्रल जेल जाकर बद्दो से मिलने वाले साथियों के अभिलेख खंगाले और उन्हें अपने साथ ले गयी|
शुक्रवार को आगरा एटीएस की टीम ने सेन्ट्रल जेल पंहुच कर जेल अधिकारीयों से वार्ता की| इसके  साथ ही बद्दो से जेल में मिलने आने वाले साथियों के बारे में जानकारी ली| वही एटीएस ने जाँच में पाया की बीते 22 मार्च को बद्दो से मुलाकात की थी|एटीएस उनके आधार कार्ड की फोटो कांपी,नाम व पता आदि अपने साथ ले गयी|
उधर बद्दो के फरार होने के बाद सेन्ट्रल जेल की हाई सिक्योरटी बैरंग में बंद अन्य कैदियों पर शिकंजा कस दिया गया| उनका बाहर से आने वाला सामान आदि भी बंद करा दिया गया|जिससे कई कैदी भडक गये| उन्होंने हंगामा भी किया| लेकिन बाद में जेल अधिकारीयों के समझाने के बाद वह शांत हुए|
कारागार अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने जेएनआई को बताया की चुनाव आयोग की के निर्देश के चलते जेल जेल में बंद शातिर अपराधियों की तलाशी आदि की गयी|बंदियों ने किसी तरह का हंगामा नही किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments