Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधुत तार चोरी करने का प्रयास,करेंट से युवक की मौत

विधुत तार चोरी करने का प्रयास,करेंट से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीते दिन युवक की विधुत करंट से मौत हो गयी|पुलिस ने दूसरे दिन उसका शव बरामद किया| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम दानमंडी निवासी 24 वर्षीय अंकुर तिवारी पुत्र चन्द्र प्रकाश की मौत सरकार द्वारा लगायी जा रही विधुत लाइन के करंट से हो गयी| घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की और अंकुर का शव बरामद हो गया|राज कारपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार पुत्र जगदीश ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उनका प० दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विधुत लाइन बिछाने का कार्य जहानगंज के माउंट जी स्कूल के निकट चल रहा है| बीते 5 मार्च को उनके लगायी विधुत लाइन के तार काटने का प्रयास किया गया| जिसमे एक युवक की करंट से मौत हो गयी|

जबकि उसके साथी फरार हो गये|मौके से एक छोटा हाथी व पांच बंडल तार के साथ ही मृतक के पास मीटर की सीलिंग व एक डायरी मिली| जिसमे मैसर्स अनुराग मिश्रा लिखा था| अजय कुमार का आरोप है कि ठेकेदार अनुराग मिश्रा की तार चोरी करा रहे थे| घटना के सबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पता चला है की पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों तक जाने का प्रयास कर रही है|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है|जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments