होली पर शराब बनाने के लिए लाया गया भारी मात्रा में कैमिकल बरामद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: होली के त्योहार पर शराबियों को सस्ते में शराब उपलब्ध कराने के लिए लाया कैमिकल पुलिस ने जमीन से खोदकर निकाल लिया| होली के चलते इसको बड़ी कामयाबी माना जा रहा है|
सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार गौतम को सूचना मिली की नेकपुर के निकट गिहार बस्ती में भारी मात्रा में शराब बनाने वाला कैमिकल आया हुआ है| सूचना मिलने पर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी व सिपाही सुरेन्द्र आदि के साथ चौकी इंचार्ज ने दबिश दी| जिसमे भारी मात्रा में सैकड़ो लीटर लहन नष्ट की| इसके साथ ही तकरीबन 50 लीटर कच्ची शराब के साथ ही कैमिकल से भरी हुई पांच केने पुलिस ने बरामद की| तकरीबन ढाई सौ लीटर कैमिकल बरामद हुआ है| जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये बतायी  जा रही है|