फर्रुखाबाद:जिला बार एसोसिएशन का चुनाव अबैधानिक तरीके से कराने के आरोप के चलते बार के अध्यक्ष व महासचिव सहित पांच अधिक्ताओं के विधि व्यवसाय पर 10 वर्ष की रोंक लगा दी गयी थी|जिस पर बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने रोंक पर स्टे कर दिया है|
अधिवक्ता राजीव वाजपेयी की याचिका पर कार्यवाही करते हुए बीते 23 फरवरी को बार काउंसिल यूपी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह व सदस्य शंकरलाल वर्मा व जय नरायन सिंह ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव,सचिव संजीव पारिया,अनुशासन समिति के सदस्य डॉ0 अनुपम दुबे, दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह चीनू के विधि व्यवसाय पर 10 वर्ष के लिए रोंक लगा दी थी|
रोंक लगाने के आठ दिन बाद बार जिला महासचिव संजीब पारिया,अनुशासन समिति के सदस्य दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह चीनू आदि ने राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के सामने अपनी बात रखी| जिसके बाद राज्य विधिज्ञ परिषद ने 10 पर तक के लिए लगायी गयी रोंक को हटाने के आदेश जारी किये और अगली सुनवाई के लिए 30 मार्च 2019 की तिथि नियत की है|
बार अध्यक्ष व महासचिव सहित पांचो वकीलों के विधि व्यवसाय से रोंक हटी
RELATED ARTICLES