फर्रुखाबाद:जनपद में कैसर की जान लेवा बीमारी किसी से बेटे को छीन रही तो किसी से पिता को| माँ हो या पत्नी हो बहन हो कई रिश्ते केबल इस बीमारी के कारण जुदा हो गये| जिसका मुख्य कारण कैंसर है जो मुख्य रूप से तम्बाकू से फैलता है| लेकिन समय से कैंसर का पता चल जाने पर उसका इलाज सम्भव है|
नगर के आवास विकास स्थित योगराज अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ० युवराज ने कैंसर दिवस पर मीडिया से बात की| उन्होंने बताया कि उनके पास भोलेपुर बेबर रोड निवासी रविन्द्र कुमार आया था| जिसको मुंह में कैंसर था| लेकिन समय रहते सर्जरी व किमो विधि से उसका कैसर पूरी तरह से खत्म हो गया है| इसके साथ ही रक्त में कैसर से पीड़ित 80 वर्षीय बिटोला देवी निवासी छिबरामऊ से भी उन्होंने मिलवाया और कहा की वह भी अब पहले से काफी स्वास्थ्य है|
उन्होंने साफ कहा दर्जनों मरीज उसके पास आकर स्वास्थ्य हुए है| लेकिन वह समय से उपचार कराने के लिए उपलब्ध रहे| डॉ० युवराज ने बताया कि यदि मुंह में कोई छाला है और वह 15 दिन तक बना रहता है तो उसे तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए| उन्होंने कहा की सबसे जादा कैंसर के मरीज फर्रुखाबाद के आस-पास के जनपदों में फ़ैल रहा है| लेकिन मुंख कैंसर के मरीजों के लिए प्रत्येक स्तर पर बेहतर इलाज उपलब्ध है| उन्होंने बताया कि गले,खाने की नली व पेट की दूरबीन द्वारा जाँच लगभग 900 मरीजों कि की गयी| जिससे कैंसर के लक्षणों का पता चल जाता है|
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को किसी तरह का कोई अंदेश हो तो देर मत करें दुरंत अपने चिकित्सक की सलाह लें|