Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर:गन्ने की नीलामी,भू माफियाओं में मचा हड़कंप

खबर का असर:गन्ने की नीलामी,भू माफियाओं में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद:(कम्पिल)जेएनआई ने प्रमुखता से सरकारी भूमि पर अबैध रूप से गन्ने की फसल उगाने को लेकर समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद एसडीएम् ने कार्यवाही कर दी|
एसडीएम के निर्देश पर सोमबार को थाने में राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में गन्ने की फसल को नीलाम किया गया। गन्ने की नीलामी में कई ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए। राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार चूड़ामणि, इस्पेक्टर जेएल सोनकर की मौजूदगी में शिवकुमार,भागीपुर,उमराह,संजय ठाकुर बौरा,बंगशनगर,अच्छेलाल कंपिल,राजकुमार बौरा,आकाश राजपूत कंपिल मेघ सिंह बघेल शाहपुर गंगपुर सहित कुल 6 लोगों ने गन्ने की नीलामी की बोली लगायी| जिसमें प्रथम बोली में शिव कुमार ने 21 हजार की बोली और अंत में राजकुमार निवासी बौरा ने अंतिम बोली लगायी| राजस्व विभाग ने सभी से 5 हजार की सिक्योरिटी के रूप में जमा कराया था और सभी के हस्ताक्षर के बाद बोली संपन्न होने के बाद राजकुमार पर नगदी जमा कराई गई|
इस दौरान सवितापुर बिहारीपुर प्रधान सहाना बेबी,कासिमअली शाह,लेखपाल अरुण कुमार,सुनील कुमार अमीन प्रेम बाबू मिश्रा आदि लोग रहे|
एसडीएम ने जेएनआई को बताया कि भू माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी व पकी हुई फसल की नीलामी कराई जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments