फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) खोखे में आग लगने से हजारों रूपये कीमत का परचून का सामान जलकर राख हो गया| मौके पर भीड़ लग गयी| जैसे तैसे आग पर काबू पाया जा सका|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी शैलेन्द्र पुत्र रामबाबू का गाँव के ही निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर बस अड्डे के पास परचून का खोखा रखा है| शैलेन्द्र ने बताया की बीती रात वह लगभग 7 बजे वह अपना खोखा बंद कर घर चले गये| एक घंटे बाद उसको सूचना मिली की खोखे में आग लग गयी है| आग लगने की सूचना पर शैलेन्द्र मौके पर आ गये| जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया|
लेकिन आग लगने से हजारों रूपये कीमती परचून का सामान जलकर राख हो गया| आग लगने का कारण पता नही लग सका|
खोखे में आग लगने से परचून का सामान जला
RELATED ARTICLES