फर्रुखाबाद:देशी शराब के ठेके पर शराब के लेन-देंन को लेकर हुए विवाद के दौरान सेल्समैंन से जमकर मारपीट कर दी गयी| जिसके बाद आरोपी फरार हो गये| घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गये| पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया| घटना के सम्बन्ध में सेल्समैंन ने पुलिस को तहरीर दी|
शहर कोतवाली के ग्राम चाँदपुर निवासी गौरव कुमार पुत्र पुत्तुलाल ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने बताया की वह कोतवाली फतेहगढ़ के धन्सुआ बेबर रोड पर ज्ञानबाबू के शराब ठेके पर सेल्स मैंन का कार्य करता है| गौरव ने तहरीर में आरोप लगाया की शाम तकरीबन 7 बजे ठेके पर लखन,विमल पंडित,रिषभ के साथ ही लगभग 10 अज्ञात युवकों ने आकर शराब मांगने से मना करने पर सभी ने एक राय होकर गौरव के साथ जमकर मारपीट कर दी| गौरव ने तहरीर में 15 हजार रूपये लूट लिए जाने का आरोप लगाया|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने एक युवक को दौड़कर पकड़ लिया| सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया की तहरीर मिल गयी है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
मुफ्त शराब ना देनें पर सेल्समैंन को पीटा,लूट का आरोप
RELATED ARTICLES