Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसास की डांट से खफा विवाहिता फांसी पर झूली

सास की डांट से खफा विवाहिता फांसी पर झूली

फर्रुखाबाद:(कंपिल)सास की डांट से खफा होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| परिजनों ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीननगर निवासी 25 वर्षीय माधुरी पत्नी रामखिलाबन कश्यप ने अपने डेढ़ बर्षीय पुत्र रौनक से मारपीट कर दी| जिस पर सास ने उसको डांट दिया| सास की डांट से झुब्ध माधुरी ने कमरे में धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जनपद शाहजहांपुर के अल्लागंज निवास के परिजन मौके पर आ गये| मृतका की माँ रामलड़ैती,भाई दिनेश,छोटेलाल ने दहेज हत्या का आरोप लगाया| परिजनों ने आरोप लगाया की मोटरसाइकिल,चैन,अंगूठी की मांग कर रहे थे| जिसके चलते माधुरी की हत्या कर दी गयी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुर गंगादीन,सास, पति रामखिलाबन,देवर,हरिचरन,मोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया|
कार्यवाहक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments