Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअंशु हत्याकांड:आक्रोशित लोगों ने जाम लगा पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

अंशु हत्याकांड:आक्रोशित लोगों ने जाम लगा पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

फर्रुखाबाद: बीती रात गोली मार कर मौत के घाट उतारे गये बीटेक के छात्र अंशु की मौत की खबर पर आखिर भीड़ आक्रोशित हो गयी| रविवार शाम जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही करने की मांग की| बाद में एएसपी के समझाने पर जाम खोला गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम निवासी अंशु चौहान के बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड तिराहे के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| अंशु होटल में खाना खा रहा था जब विवाद हुआ| अंशु की मौत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| वही पिता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
लेकिन शाम को पुलिस की कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाते हुये भीड़ ने रेलवे रोड तिराहे पर जाम लगा कर बाजार बंद करा दिया| लकड़ी की मेज आदि सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया| घटना की सूचना पर सीओ सिटी रामलखन सरोज मौके पर आ गये| उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया| भीड़ ने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही| लेकिन जाम नही खुल सका| जिसकी सूचना सीओ ने एएसपी त्रिभुवन सिंह को दी| कुछ देर बाद एएसपी मौके पर आ गये| लेकिन भीड़ के कुछ ;लोग उनसे भी उलझ गये| जिसके बाद एएसपी ने उन्हें बताया की घटना के तीनो आरोप पुलिस ने तमंचा सहित दबोच लिए है| एक बाइक भी बरामद हुई है| जिसकेबाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम खुल सका|
एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में बताया की तीन टीमों का गठन किया गया था| जो मुकदमे में नामजद थे उन्हें पुलिस ने दबोच लिया है| उनसे जाँच पड़ताल की जा रही| जल्द पूरा मामला साफ़ कर दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments