Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEघर में बिजली करंट उतरने से सेल्समैन की मौत

घर में बिजली करंट उतरने से सेल्समैन की मौत

फर्रुखाबाद: घर में अचानक उतरे बिजली के करंट से सेल्समैंन की दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| लेखपाल ने मौके पर जाकर जाँच की|
शहर कोतवाली ले मोहल्ला महावीर गंज के मूल निवासी 50 वर्षीय अनिल वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा वर्तमान में मोहल्ला डिग्गीताल में रह रहे थे| शनिवार को सुबह किसी तरह से मोहल्ले में बिजली का हाईटेंशन करंट उतर आया| कई घरों के उपकरण जल गये|उसी दौरान अनिल वर्मा की समर से भी धुँआ निकला| समर में धुँआ निकलता देख वह उसे बंद करने के लिये गये| जैसे ही उन्होंने समर को बंद करने का प्रयास किया तो उन्हें करंट लग गया| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| अनिल की मौत से उसकी पत्नी सुधा वर्मा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| अनिल सेल्स मैंन का कार्य करता था|
मामले की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ लग गयी| लेखपाल प्रमोद कुमार ने मौके पर जाकर जाँच की| परिजनों ने पुलिस को सूचना दी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments