Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंद घर के ताले तोड़कर लाखो की चोरी

बंद घर के ताले तोड़कर लाखो की चोरी

फर्ररूखाबाद: बीती रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों के नकदी व जेबरात चोरी कर लिये गये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला खटकपुरा निवासी 70 वर्षीय मासूम अली के पुत्र आसिक व आरिफ दिल्ली में नौकरी करते है| बीते दिनों मासूम की तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें भी दिल्ली ले गये| जंहा उनकी मौत हो गयी| जिसके बाद उनके खटकपुरा वाले घर पर ताला पड़ा था|
बीती रात चोरों ने उनके घर के मुख्य द्वार के ताले को तोड़कर कमरों का ताला खोला| जिसके बाद उनमे अलमारी व बक्से आदि में रखे वर्तन, तीन गैस सिलेंडर के साथ ही जेबरात व नकदी चोरी कर ली| सुबह मामले की सूचना पर घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती ने जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments