Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपराध रोकने के लिए सीसीटीवी लगाएं व्यापारी

अपराध रोकने के लिए सीसीटीवी लगाएं व्यापारी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) अपराध रोकने के लिये व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाने की नसीहत सीओ ने दी| उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी|
नवागन्तुक क्षेत्राधिकारी कायमगंज अखिलेश राय ने थाना परिसर में क्षेत्र शुक्रवार शाम को कस्बे के सर्राफा व्यापारियों व अन्य व्यापारियों की बैठक बुलाई । सीओ ने व्यापारियों को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से घटना का पुलिस जल्द खुलासा कर सके और अपराधियों तक पहुँच सके। इसके साथ ही अपराधों की संख्या भी घटेगी| सीओ ने पुलिस को व्यापारियों से मित्र जैसा व्यवहार करने का , पुलिस जनता के बीच भय खत्म करने का पाठ पढ़ाया।
प्रणव शर्मा सोमेश गुप्ता ऋषभ गुप्ता नोहिल खान आदि व्यापारियों ने कहा कि बरसो से सोमबार को बाजार लगता चला आ रहा है सोमवार को छोड़कर किसी अन्य दिन बाजार बंदी की जाए ।सीओ ने कहा कि उपजिलाधिकारी कायमगंज से बात करेंगे और समस्या का निस्तारण कराया जाएगा ।
:इस दौरान संजीव वर्मा, हितेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता,शायद खान, सतेंद्र यादव व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार त्रिपाठी दरोगा अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments