Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEमकान कब्जे को लेकर कोल्ड मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

मकान कब्जे को लेकर कोल्ड मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

फर्रुखाबाद:मकान कब्जे के विवाद में दबंग ने कोल्ड एस्टोरेज मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया | घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम पतौजा निवासी अफसर परवेज उर्फ़ गुड्डू का जहानगंज में ही अयूब कोल्ड स्टोरेज है| अफसर का गाँव के ही सलमान पुत्र सत्तार से मकान के बाँटबारे को लेकर विवाद चल रहा है|रविवार को भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| पहले जमकर विवाद हुआ| उसके बाद अफसर का आरोप है कि सलमान ने 32 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे अफसर ने भाग कर जान बचायी|
अफसर ने घटना को सूचना डायल 100 व थाना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम व डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी| लेकिन आरोपी उनके हाथ नही लगा|
घटना के सम्बन्ध में अफसर ने सलमान के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर सलमान के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मुकदमा दर्ज हो गया है| आरोपी की तलाश की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments