Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसट्टे का रुपया बसूली करने को ताबड़तोड़ फायरिंग,एक को दबोचा

सट्टे का रुपया बसूली करने को ताबड़तोड़ फायरिंग,एक को दबोचा

फर्रुखाबाद: सट्टे का पैसा बसूल करने को लेकर दबंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी | पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है| पुलिस ने एक आरोपी को दबोच भी लिया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ गली निवासी अभी पुत्र संजय कुमार व उसका साथी ऋषि पुत्र शंकर जोशी व आर्यन आदि ने कबाड़ वाली गली निवासी प्रशांत जाटव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की| वही उसके बाद सट्टा माफिया राजकुमार के ऊपर कुम्हार वाली गली में फायरिंग कर दी| जिससे राजकुमार बाल-बाल बच गया|
मौके से पुलिस ने अभी को हिरासत में ले लिया | अभी एक अनुसार उसके साथी ऋषि ने 500 रूपये का सट्टा राजकुमार से लगाया था| जिसका नम्बर आ गया| राजकुमार उसे कई दिनों से टरका रहे थे| जिसको लेकर विवाद चल रहा था|
पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है| चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह ने बताया की अभी तहरीर नही आयी है| जाँच पड़ताल की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments