Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: स्कूटी सबार दम्पत्ति को रोडबेज ने कुचला,पति की मौत

अपडेट: स्कूटी सबार दम्पत्ति को रोडबेज ने कुचला,पति की मौत

फर्रुखाबाद:(शमासाबाद)स्कूटी से घर जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार रोडबेज ने सामने से टक्कर मार दी| जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि पत्नी किओ हालत गम्भीर होने पर उस उपचार हेतु भेजा गया|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलमीर खां निवासी 35 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र सोनेलाल राजपूत अपनी पत्नी पूजा के साथ फर्रुखाबाद से अपने घर जा रहे थे| जब हंजीयांपुर चौराहे के निकट से गुजर रहे थे तभी अचानक सामने से आयी तेज रफ्तार रोडवेज ने स्कूटी को कुचल दिया| जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| पूजा को बीजेपी नेता व प्रधान जय गंगवार अपने निजी वाहन से लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पंहुचे| जंहा उसका उपचार किया गया|
घटना की सूचना पर सीओ नरेश कुमार,चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| बस चालक लेकर फरार हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments