फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मंगलवार देर शाम इटावा-बरेली हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में विधायक के रिश्तेदार की कार खड्ड में चली गयी| मार्ग दुर्घटना में सभी घायलों को उपचार हेतु भेज गया है|
थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम गाँधी के निकट एक ट्रेक्टर आलू लेकर फर्रुखाबाद की तरफ जा रहा है| तेज रफ्तार ट्रेक्टर बचाने के चक्कर मे चालक अपना संतुलन खो बैठा और हरदोई के विधायक रानू सिंह के रिश्तेदार की कार खड्ड में चली गयी| उसी दौरान ट्रेक्टर व मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी| जिससे दोनों के परखच्चे उड़ गये|
विधायक के परिजनों ने हरदोई ले जाया गया| कार विधायक के रिश्तेदार की है इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी| मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने वाहनों को सड़क से हटवा जाम खुलवाया|
मार्ग दुर्घटना के दौरान खड्ड में गिरी विधायक के रिश्तेदार की कार, कई जख्मी
RELATED ARTICLES