कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके में दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अबतक तीन आतंकवादी मारे गए हैं।”यह मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब जंगल में छिपे आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों व राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों की स्थिति मजबूत करने और क्षेत्र को चारों तरफ से घेरने के लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगली इलाके में पहले घेराबंदी की और उसके बाद अपना अभियान शुरू किया। 15-16 की आधी रात को श्रीनागरांव में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। उनमें से दो आतंकियों की पहचान कश्मीर के त्राल के रहनेवाले राशिक नबी भट्ट और अवंतिकापुरा के शाबिर डार के तौर पर हुई है। जबकि, तीसरे की पहचान हमास के तौर पर हुई जो पाकिस्तान से आया था।